Wednesday, 25 December 2013

नया साल मुबारक शायरी

नया साल मुबारक


नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक।

नए वर्ष हार्दिक बधाई

नए वर्ष हार्दिक बधाई

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया;
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया;
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग;
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया;
नए वर्ष हार्दिक बधाई

Happy New Year Shayari

Happy New Year Shayari

पूरे हो आपके सरे एम,
सदा बढ़ती रहे आप की फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ए लॉट  ऑफ़ फन और  मस्ती.
विश यू ए..हैप्पी न्यू इयर
विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस & प्रोस्पेरिटी

New Year SMS 2014 in Hindi Font

New Year SMS

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

नया साल मुबारक


बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
नया साल मुबारक

Tuesday, 24 December 2013

देश प्रेम पर कविता


सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
  देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।
एक से करता नहीं क्यों दूसरा कुछ बातचीत,
  देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल में है ।

देश प्रेम शायरी





देश प्रेम शायरी

भारत बनाम इंडिया
भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है।
इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है।
भारत में खजूर है, जामुन है, आम है।
इंडिया में मैगी, पिज़्ज़ा,
माजा का नकली आम है।
भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है।
इंडिया में सेहत नाशी चिकन
बिरयानी व अन्डे है।
भारत में दूध है, दही है, लस्सी है।
इंडिया में खतरन...

Saturday, 21 December 2013

Tanhai Shayari SMS



Tum Kya Jano Kya Hai Tanhai
Tute Hue Patte Se Pucho Kya Hai Judai
Yu Bewafa Ka Ilzam Na De Zalim
Is Waqt Se Puch Kis Waqt Teri Yaad Na Aayi..