Wednesday, 15 January 2014

Dard Bhari Latest Shayari 2014


Har Dard Ki Ek Alag Pahchan Hoti Hain
Khusi Chand Lamho Ki Mehmaan Hoti H
Wahi Badalte Hain Rukh Hawao Ka,
Jinke Iraado Mein Aksar Jaan Hoti Hain...

Wednesday, 8 January 2014

जुदाई भरी शायरी


उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया;
कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया;
उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई;
और हमें इंकार करना नहीं आया।

ज़िन्दगी पर शायरी

असफलताए इंसान को तोड़ देती है;
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है;
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा;
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।

हिंदी में शायरी


प्यार करके जताए ये जरुरी तो नहीं;
याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं;
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते है;
आँखों में आंसू आए ये जरुरी तो नहीं।

Sunday, 5 January 2014

इज़हार की शायरी

इज़हार की शायरी

पूछो ना उस कागज़ से जिस पे;
हम दिल के मुकाम लिखते है;
तन्हाइयों में बीती बातें तमाम लिखते है;
वो कलम भी दीवानी हो गई;
जिस से हम आप का नाम लिखते है।

प्यार की दर्द भरी शायरी

प्यार की दर्द भरी शायरी


हर बात में आंसू बहाया नहीं करते;
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते;
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है;
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।

इश्क की शायरी

इश्क की शायरी

दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे;
कितना रोयेंगे हम बता ना सकेंगे;
गम इसका नहीं कि आप मिल ना सकोगे;
दर्द इस बात का होगा कि हम आप को भुला ना सकेंगे।

बेवफ़ाई शायरी





 बेवफ़ाई शायरी

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे;
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे;
किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा;
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।

मेरा दर्द मेरी शायरी


एक दिन जब हुआ प्यार का अहसास उन्हें;
वो सारा दिन आकर हमारे पास रोते रहे;
और हम भी इतने खुद गर्ज़ निकले यारों कि;
आँखे बंद कर के कफ़न में सोते रहे।

दर्द भरी शायरी


जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया;
आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया;
एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि;
हम मिलेंगे ख़्वाबों में पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये;
उस रात तो मैं ख़ुशी के मारे सो भी नहीं पाया।

Wednesday, 1 January 2014

Romantic Shayari SMS 2014


Aakhe toh Pyaar mey DIL Ki Jubaan Hoti Hai,
Chahat toh Sadaa Bejuban Hoti Hai..
Pyaar mey dard bi Mile toh Kya Ghabrana..
Suna Hai Dard Se Chahat Or Jawan Hoti Hai…!!!

Marathi Shayari

Marathi Shayari

Atvani ya asha kaa astat..
Onjal aslelya panyasarkya..
Nakalat onjal rikami hote..
AANNII…
Mag asto fakt olava..
Pratek divsachya atvanicha!!!

Marathi Friendship SMS









 Marathi  SMS

Phulabarobar kai maitri karaychi,
Ti tar ekda phultat ani komejun jatat,
Maitri karaychi asel tar ti katyasobat karavi,
Ekda tochale ki kayam lakshat rahatat…!!!